Taja Report

मुजफ्फरनगर मीनाक्षी स्वरूप ने किया पालिका मुख्यालय का औचक निरीक्षण, दस कर्मचारी मिले गैर हाजिर, कटेगा वेतन

मुजफ्फरनगर। बारिश के बीच अपने वृहद निरीक्षण के बाद नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पालिका मुख्यालय टाउनहाल पहंुची। उन्होंने टाउनहाल परिसर में बनाई गई पार्किंग की व्यवस्था का पालन नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और फिर कर विभाग का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति को भी परखा। सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका को कब्जे में लेकर ड्यूटी परखी तो चार विभागों में कार्यरत दस कर्मचारी नदारद मिले। इनमें से कुछ कर्मचारी तो ऐसे थे, जो हाजिरी दर्ज करने के बाद बिना सूचना के गायब हो गये थे। इस पर चेयरपर्सन ने सभी कर्मचारियों का वेतन काटने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये हैं।

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप करीब डेढ़ बजे टाउनहाल पहुंची और कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था परखने का काम किया। उन्होंने सबसे पहले पालिका परिसर में बेतरतीब खड़े दो पहिया वाहनों को लेकर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हड़काया और स्टोर कीपर तनवीर आलम से टाउनहाल में बनाई गई वाहन पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाब तलब किया। इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड आपूर्तिकर्ता फर्म के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाकर नये गार्ड उपलब्ध कराने और ड्यूटी के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।

इस दौरान उन्होंने कर विभाग का निरीक्षण करते हुए विभाग के मुख्य लिपिक प्रवीण कुमार से उपस्थिति पंजिका मांगी और उपस्थिति के अनुसार विभागीय कर्मियों की अपने सामने हाजिरी ली। इसमें कई कर्मचारी नदारद मिले। उन्होंने सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका को कब्जे में लेकर अपने कार्यालय में समीक्षा की। इस दौरान दस कर्मचारी नदारद पाये गये, जिनमें कर विभाग से लिपिक मोहन वेद, अरुण कुमार, रोहिल कुमार, नूर मोहम्मद, अनु जोशी, स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार, राजीव कुमार और सोनू अनुचर, जलकल विभाग से इमरान खान और निर्माण विभाग से बिजेन्द्र कुमार शामिल रहे। कई कर्मचारी तो हाजिरी लगाने के बतायो बिना सूचना के गायब हो गये थे। इस पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी कड़ी नाराजगी जताई कि निर्माण विभाग के नये एई नैपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही और एसएफआई वैशाली सोती का नाम उपस्थिति पंजिका में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज तक भी दर्ज नहीं कराया गया है। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित लिपिक को चेतावनी के साथ अधिकारियों का नाम उपस्थिति पंजिका में दर्ज कराने के साथ प्रतिदिन उनकी उपस्थिति लगवाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, विकल्प जैन, हसीब राणा, लिपिक मनोज पाल, संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *