मुजफ्फरनगर । जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 15,16,000/- रुपये की जाली भारतीय करेंसी, नकली नोट बनाने/छापने के उपकरण तथा 1 आल्टो कार(घटना में प्रयुक्त) बरामद की है।
अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना तथा थानाध्यक्ष फुगाना के नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
थाना फुगाना पुलिस लोई नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक आल्टो गाडी में सवार कुछ लोग जाली करेंसी नोट व नोट छापने के उपकरण लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध आल्टो कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया। पुलिस टीम द्वारा कार में सवार व्यक्तियों व कार की तलाशी ली गयी तो उसमें 15,16,000/- रुपये के जाली भारतीय करेंसी नोट, जाली नोट छापने के उपकरण मिले। थाना फुगाना पुलिस द्वारा कार में सवार दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. गौरव उर्फ जितन पुत्र मुनेश निवासी जीतपुर थाना दौराला, मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष।
2. अभय उर्फ तुषार पुत्र सतीश निवासी जीतुपर थाना दौराला, मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष।
*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. अंकित निवासी मेरठ
*बरामदगी का विवरण-*
• 15,16,000/- रुपये जाली भारतीय करेंसी नोट
• 01 आल्टो कार यूपी 15 एएस 8201 – घटना में प्रयुक्त व 207 एमवी एक्ट में सीज
• जाली नोट छापने के उपकरण (एक प्रिन्टर -HP SMART TANK 525, 04 स्केल एक सफेद टेप, 02 सार्पनर, एक परमानेन्ट मार्कर, 11 टेप. 07 पेपर कटर, दो पेचकस, 01 वायर कटर व JK EXCEL BOND SUPERWHITE BOND PAPER के 03 पेपर रिम।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हमारे द्वारा जाली करेंसी नोट छापने का कार्य किया जाता है तथा छापे गये नोटों की विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर उन्हे बाजार में चलाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हमारे साथी अंकित उपरोक्त द्वारा यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने का कार्य सीखा गया उसने फिर हमें अपने साथ शामिल किया तथा जाली नोट छापना सिखाया। हम लोग असली नोट के स्थान पर चार गुना नकली नोट देते है। हम ये नकली नोट अपने आप इसी प्रिन्टर से बनाते है, ये नोट हमने किराये के मकान पल्लवपुरम मे इन्द्राप्रस्थ कालनी मे बनाये थे हमने कई बार अंकित के कहने पर बुढाना मे असली नोटो के बदले मे चार गुणा नकली नोट दिये है व अंकित ने ही हम से कहा था कि एक बहुत बडी डील हुयी है तो हम उसके कहने पर ही मेरठ के किराये के मकान मे नकली नोट छापे थे जिनको आज हम बुढाना मे देने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जाली भारतीय करेंसी नोट छापना तथा उन्हे बाजार में सप्लाई करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
*नोट-* फरार/वांछित अभियुक्त अंकित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है साथ ही इस गैंग द्वारा कहां-कहां व किन-किन लोगों को नकली नोट सप्लाई किये गये है उनकी भी जानकारी की जा रही है
