मुजफ्फरनगर। आईआईए सदस्य परिवार दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के लिए, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में गीता भवन ऋषिकेश में गया, जहां रात्रि प्रवास गीता भवन ऋषिकेश में किया। सांयकालीन माँ गंगा की आरती सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से की। आरती से पूर्व सभी ने भजन संध्या का आनंद लिया। यह यात्रा आपसी जुड़ाव, आत्मिक शांति और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक रही। आईआईए समय-समय पर ऐसे आयोजनों से सदस्यों को नए अनुभव प्रदान करता है।
इस आध्यात्मिक यात्रा में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, यात्रा संयोजक उमेश गोयल एवं आकाश बंसल, संयुक्त सचिव दीपक सिंघल, अमन गुप्ता, पीआरओ राज शाह, सीए प्रगति कुमार, सीए पवन कुमार गोयल, मनोज गर्ग, प्रवीण गोयल, राजेश कुमार गोयल, अनमोल अग्रवाल, अरविंद मित्तल, पंकज मोहन गर्ग, नवीन सिंघल, प्रमोद अरोरा, अजय अरोरा, रानी गोयल, पायल अग्रवाल, सीमा भटनागर, अंशु स्वरूप बंसल, उजाला बंसल, सुनीता मित्तल, नीरा गोयल, रश्मि गुप्ता, परिणा गर्ग, नेहा गुप्ता, मुकुंद, शलोक, श्वेता, सीमा गोयल, अलका शाह, स्मृति शाह, नीतू सिंघल, मुश्कान सिंघल, रेखा गर्ग, पारुल सिंघल, रेखा गोयल, विनीता अरोरा, अनीता अरोरा आदि ने इस यात्रा में हिस्सा लिया।
