Taja Report

पेशा कराता था पति इसलिए कर दी हत्या

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर इलाके में पत्नी ने  अपने पति की हत्या कर दी थी। अभियुक्ता गिरफ्तार हो गई है। उसका कहना है कि उसका पति उससे पेशा करवाता था। इससे दुखी होकर उसने उसकी हत्या कर दी। उसके कब्जे/निशादेही से हत्या मे प्रयुक्त एक दुप्पटा, एक नशे की गोली का पत्ता व एक गिलास बरामद किएजिसमे नशे की गोलियां मृतक को दी गयी।

गत 21.06.25 को श्री फैसल पुत्र यमली खाँ निवासी ककराला थाना भोपा मु0नगर ने थाना कोतवाली नगर पर अपनी भाभी शाहिन द्वारा अपने पति सलमान पुत्र यमली खाँ नि0 उपरोक्त की हत्या करने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर पर मु0अ0स0 213/25 धारा 103(1)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.06.2025 को अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता-*

*1.* शाहिन पत्नी सलमान नि0 खाईखेड़ा थाना ककरोली जिला मु0नगर हाल निवासी चमन मार्किट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 24 वर्ष)

 

*बरामदगी का विवरण-*

*1.* एक स्टील का गिलास

*2.* एक पत्ता नशे की गोली का

*3.* 01 आलाकत्ल दुपट्टा

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया कि मेरा पति सलमान मुझे काफी परेशान करता था और मुझसे दूसरे लोगो के साथ सम्बन्ध बनवाता था और खुद कोई काम नही करता था और घर पर ही रहता था जिससे परेशान होकर मैने सलमान को नशीली गोली देकर बाद मे दुप्टटे से गला दबाकर हत्या कर दी ।

अभियुक्ता द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है तथा अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *