Taja Report

व्यापारी सुरक्षा फोरम के आयोजन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया स्वदेशी अपनाने

मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा आयोजित स्वदेशी का सम्मान, विदेशी का बहिष्कार कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सर्वप्रथम कश्मीर समस्या के विरोध में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वदेशी का नारा दिया था जिसे अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का संकल्प लिया है। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है व्यापारी समाज समझ ले कि यह एक मिशन है गांधी जी ने भी स्वदेशी की वकालत की थी उन्होंने पूंजी पतियों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों की शादियां विदेशों में जाकर ना करें। बाद में उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को शपथ दिलाकर उन्हे संकल्प दिलाया कि वह विदेशी वस्तुओं को नहीं अपनायेंगे और न ही उनका व्यापार करेंगे अपितु स्वदेशी को प्रोत्साहन देंगे।

इससे पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि स्वदेशी भारत के लिए क्यों जरूरी है। उन्होंने मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया जैसी नीतियों का उल्लेख करते हुए अपनाने पर भी जोर दिया। व्यापारी अनिल जैन ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार ट्रेनिंग सेंटर खुलवाए। व्यापारी प्रमोद मित्तल ने बताया कि उत्पादन, उत्पादन कर शराब गुटका आयकर जीएसटी जैसी चीजों से सरकार को बहुत बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। उन्होंने सभी से अपील कि की विदेश के समान का उपयोग न करें। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व आईजी विजय गर्ग ने व्यापारियों से कहा कि वह अपनी विरासत को संभाले और विदेशी मानसिकता को बदलने का प्रयास करें और स्वदेशी को अपने की कोशिश करें। इस अवसर पर सहारनपुर से आये नरेश धीमान, पूर्व विधायक सुशील अग्रवाल, रिंकू त्यागी, श्रीमोहन तायल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी अरुण सपरा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने किया। जिला महामंत्री राजकुमार रहेजा ने इस अवसर पर जिले की गतिविधियों को व्यापारियों के सम्मुख रखा और बताया कि व्यापारी सुरक्षा फोर्म जनपद में अन्य व्यापारी संगठनों की अपेक्षा तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में सभासद राहुल पंवार, व्यापारी मनोज गुप्ता, संजय गोयल, हर्षित गर्ग एडवोकेट, संजय मित्तल, अमित धीमान, नगर पालिका परिषद मार्केट के पदाधिकारी भानु अरोड़ा, वीरेंद्र अरोड़ा चश्मे वाले आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। व्यापारियों के इस कार्यक्रम में मांग की गई कि प्रदेश में व्यापारी कल्याण निगम की स्थापना की जाए और राज्यसभा में भी पांच व्यापारियों का मनोनयन कर उन्हें उचित सम्मान प्रदान किया जाए।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *