Taja Report

मंत्री कपिल देव अग्रवाल शेरनगर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले व अफसरों को बालक की बरामदगी के निर्देश दिए

मुज़फ्फरनगर। विधानसभा मुज़फ्फरनगर के ग्राम शेरनगर में हुई एक अत्यंत हृदयविदारक दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया। तेज बारिश के दौरान गांव के एक खुले नाले में गिरकर रोहताश प्रजापति का तीन वर्षीय मासूम पुत्र ‘अवि’ बहकर गांव के तालाब तक पहुंच गया, जिसके बाद वह लापता हो गया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति व्याकुल और स्तब्ध हो उठा।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही आज प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। मंत्री जी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्यों को सक्रिय किया। मुख्य विकास अधिकारी (CDO), उपजिलाधिकारी (SDM) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री ने मेरठ से PAC की विशेष नाविक टीम को बुलाकर तालाब व नाले में बच्चे की तलाश के लिए सघन अभियान शुरू कराया। स्थानीय पुलिस बल, प्रशासनिक अमला और ग्रामीणों के सहयोग से युद्धस्तर पर खोजबीन जारी है।

मंत्री जी ने मौके पर ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और दीर्घकालिक समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों की पहचान कर खुले नालों को ढंकने, चेतावनी बोर्ड लगाने और जलभराव से बचाव हेतु आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।

यह घटना समूचे समाज के लिए एक गहरी पीड़ा का कारण बनी है। शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता से इस दुर्घटना के समाधान में जुटा हुआ है और पीड़ित परिवार को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *