मुजफ्फरनगर। मानसून की पहली ही बारिश एक परिवार की खुशियों को छीन कर ले गई है। सड़क पर अन्य बच्चों के साथ बारिश में नहा रहा 3 वर्षीय बालक पानी के तेज बहाव में बह गया। बच्चे की खोज के लिए अब नाली से लेकर गांव के तालाब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रविवार को मुख्यालय समेत तकरीबन पूरे जनपद में हुई मानसून की पहली ही बारिश ने जिला मुख्यालय पर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर में रामलीला मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार की खुशियां छीन ली है।
सड़क पर नहा रहे दो बच्चों में से राहुल प्रजापति का 3 वर्षीय बालक अवि पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में मची भारी अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस के अलावा दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। बारिश के पानी में बहे बच्चे को तलाशने के लिए अब नाली से लेकर गांव के तालाब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला जा रहा है।घंटे से जारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीण भी बालक की खोजबीन में मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना अधिक तेज था कि बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर लगातार ग्रामीणों की मदद से पानी में बहे बालक की खोजबीन में लगी हुई है।
