पंचांग तथा राशिफल
दिनांक – 21 जून 2025
दिन – शनिवार
विक्रम संवत् – 2082
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – आषाढ़
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी रात्रि 3: 43 तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र – अश्विनी शाम 07:50 तक तत्पश्चात भरणी
योग – अतिगंड रात्री 08:29 तक तत्पश्चात सुकर्मा
करण- विष्टि प्रातः 07:18 तक तत्पश्चात वव शाम 05:55 तक
राहुकाल – प्रातः 08:43 से 10:27 तक
सूर्योदय – 05:16
सूर्यास्त – 07:04
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 03:53 से प्रातः 04:35 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर में 11:42 से 12:37 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:46 से रात्रि 12:27 तक
सूर्य राशि- मिथुन
चंद्रमा राशि- मेष
बृहस्पति राशि – मिथुन
व्रत पर्व विवरण – साल का सबसे बड़ा दिन, योगिनी एकादशी, भद्रा,
एकादशी व्रत के लाभ
21 जून 2025 शनिवार को रात्रि 3:43 से 22 जून, रविवार को रात्रि 1:14 तक एकादशी है।
21 जून 2025 शनिवार को योगिनी एकादशी (स्मार्त) एवं 22 जून, रविवार को योगिनी एकादशी (वैषणव)
जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
एकादशी के दिन करने योग्य
एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें …….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें,सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी |
दैनिक राशिफल
मेष राशि :- समय रहते जरूरी काम निपटा लें।मित्रों का सहयोग करना होगा।पारिवारिक जनों के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी।संतान के कार्यों से नाराज होंगे।आकस्मिक यात्रा हो सकती है।राम नाम का जाप करे।
वृषभ राशि :- आप अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं।अधिकारी से विवाद हो सकता है।धार्मिक कार्यों में सहभागिता करेंगे।मकान की मरम्मत पर धन लगेगा।विद्युत उपकरण पर धन खर्च होगा।कार्य विस्तार के योग हैं।दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मिथुन राशि :- कारोबार को नई सफलता मिलेगी।पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोग अपने कार्य में सफल होंगे।पदोन्नति के योग हैं।पूंजी निवेश में विचार विमर्श करें।कुलदेवी की आराधना करे।
कर्क राशि :- किसी पर भी अंधविश्वास न करें।आपके साथ धोखा हो सकता है।कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और कार्य पूरे होंगे।धन कोष में वृद्धि होगी।पिता के साथ वाद विवाद संभव है।शांति से समय व्यतीत करें।शिव जी का जलाभिषेक करें।
सिंह राशि :- आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे।संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।विवाह चर्चा सफल होगी।वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें।बीमारी में पैसा लगेगा।भूमि भवन से संबंधित मामले यथावत रहेंगे।श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या राशि :- सोचे कार्य समय पर होंगे।कारोबार में नई योजना लागू होगी।शेयर में निवेश से बचें।कर्मचारियों द्वारा नुकसान संभव है।जीवन साथी के साथ चल रही मनमुटाव की स्थिति सामान्य हो सकती है।गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
तुला राशि :- करियर में उन्नतिप्रद प्रस्ताव मिलेंगे।भूमि भवन संबंधित मामले सुलझ सकते हैं।मकान के पुनर्निर्माण में धन खर्च होगा।किसी विशेषजन से मुलाकात लाभदायक रहेगी।वाहन क्रय करने का मन होगा।दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि :- आज कोई भी कार्य शुरू करने के पहले उसके बारे में जानकारी लें, फिर निर्णय करें।संतोष का सानिध्य प्राप्त होगा।परिश्रम की अधिकता के कारण थकान महसूस करेंगे।नौकरी में तबादला लाभकारी साबित होगा।हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि :- यश कीर्ति में वृद्धि होगी।शत्रु सक्रिय होंगे,सतर्क रहें।व्यवसाय में लाभ संभव है।संपत्ति संबंधित जरूरी अनुबंध हो सकते हैं।बहनों से विवाद की स्थिति बनेगी।मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।लक्ष्मी मंत्र का जाप करे।
मकर राशि :- समय के साथ स्थिति अनुकूल हो रही है।तनाव से मुक्त होंगे।आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लोगों में आप के प्रति सम्मान बढ़ेगा।भाइयों के साथ संबंध अच्छे होंगे।पुराने विवाद पक्ष में हल होंगे।शिव की चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि :- जीवन साथी से गलतफहमी की वजह से संबंध कमजोर हो सकते हैं।समय रहते काम पूरे करें।पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।भवन निर्माण को लेकर उत्साहित रहेंगे।ससुराल पक्ष से कोई खुशखबर मिल सकती है।रुद्राष्टक का पाठ करें।
मीन राशि :- आकस्मिक कोई बड़ा खर्च होने की आशंका है।कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी।जल्दबाजी से हानि संभव है।विवाद न करें।पारिवारिक क्लेश होगा।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करे।
आपका दिन मंगलमय हो
