मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान, शाखा:- सुरेंद्रनगर,जानसठ रोड,मुजफ्फरनगर)* के योग गुरु राजेश शर्मा द्वारा *(ग्यारहवां) विश्व योग दिवस* के अवसर पर सुरेंद्रनगर कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में दिनांक 21 जून शनिवार,2025 को 50 से भी ज्यादा योग साधकों को आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन में योग, साधना, ध्यान कराया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेश बंसल, पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे l उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
अपने संबोधन में महेश बंसल ने कहा, “योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि तन, मन और आत्मा का संतुलन है यह हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव भी दूर करता है l”
योगाचार्य अनित सैनी द्वारा सभी कॉलोनीवासी महिलाओं व पुरुषों को विभिन्न आसन कराए गए।
योगाचार्य शिखा जैन द्वारा हर आसन का लाभ बताया गया।
वरिष्ठ नागरिक राजपाल सिंह कुशवाहा द्वारा योग का भौतिक एवम् आध्यात्मिक लाभ पर प्रकाश डाला गया।
कालोनी सचिव श्रीपाल सिंह पुंडीर समेत सुरेंद्रनगर कॉलोनी के समस्त गणमान्य निवासियों ने योग का भरपूर लाभ उठाया और सभी ने परम आनंदपूर्वक विश्व योग दिवस (21,जून) मनाया। योग गुरु द्वारा योग को जन जन तक पहचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य मैं भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे
कार्यक्रम के अंत में राजेश शर्मा द्वारा गीत गाया गया तथा प्रसाद जल पान में केले वितरित किए गए।
