मुजफ्फरनगर। आज फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी, जिला उद्योग उपयुक्त श्रीमती जास्मीन फौजदार जी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी, एवं मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक श्री अंकुर दुआ जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योगपीठ मुजफ्फरनगर चैप्टर के श्री मुकुल दुआ जी एवं उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया गया। फेडरेशन से जुड़े सभी उद्यमी सदस्यों ने तन-मन-आत्मा को जागृत करने वाले योग सत्र का आनंद लिया एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में संकल्प लिया। फेडरेशन इस आयोजन के माध्यम से स्वस्थ समाज एवं जागरूक नागरिकों के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।
