Taja Report

कातिल मुस्कान का आशिक फुफेरा भाई जुनैद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। दो मासूम बच्चों के कत्ल मे शामिल जुनैद को गिरफ्तार कर भोपा पुलिस ने जेल भेजा है। रुड़कली तालाब अली में एक महिला ने प्रेमी के साथ अय्याशी करने के लिए मां-बच्चे के पावन रिश्ते को तार-तार कर दिया। महिला मुस्कान ने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर अपने बेटे अरहान (04), बेटी अनाया (01) को रसगुल्लों में जहर मिलाकर खिलाया उनकी जान ले ली। पुलिस जांच में सामने आया कि खेती से गुजारा करने वाला अविवाहित जुनैद अपनी प्रेमिका के बच्चों को रखने से पीछे हट गया, जिसके बाद यह खौफनाक साजिश रची गई। घर से बाहर रहने के कारण वसीम दोनों की राह में रोड़ा नहीं था, लेकिन बच्चों के कारण मुश्किल खड़ी हो रही थी। सलाखों के पीछे जाते हुए आरोपी के चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। आरोपी मुस्कान (25) मूल रूप से ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा की रहने वाली है। रुड़कली तालाब अली के मजदूर वसीम से निकाह से पहले उसका प्रेम-प्रसंग खेडी फिरोजाबाद निवासी अपनी बुआ के बेटे जुनैद के साथ चल रहा था। परिजनों को कभी भनक नहीं लगी। घर में दो बच्चों का जन्म हुआ तो पिता पर कमाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई। वेल्डिंग के लिए वह हरियाणा , दिल्ली और यूपी के अलग-अलग क्षेत्र में जाता रहता था। शौहर घर से बाहर रहने लगा तो मुस्कान को फिर पुराने प्रेमी की याद आई। दोनों फिर मिले तो जीने-मरने क कसमें खाने लगे। साजिश रचने के बाद बृहस्पतिवार को जुनैद ही रुड़कली तालाब अली में रसगुल्ले और जहरीला पदार्थ लेकर पहुंचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियां बनाकर रसगुल्लों के बीच में रख दी। मां ने रसगुल्ले दिए तो दोनों मासूमों ने खा लिए और फिर मौत की नींद सो गए। आरोपी एक घंटे तक घर में रूका था! जहर कौन सा था, उसे कहां से खरीदा था। इस बारे में जांच की जा रही है। दोनों बच्चों की मौत के बाद एकाएक गुम हुआ मुस्कान का मोबाइल भी बरामद हो गया है! आरोपी ने पहले अपना मोबाइल खो जाना बताया था। जिसे पुलिस ने तलाश लिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

बृहस्पतिवार दोपहर में भोपा के गांव रुड़कली तालाब अली में वसीम का बेटा अरहान (04) और बेटी अनाया (01) घर में ही रहस्यमय हालत में मृत मिले थे। दोनों अपनी मां मुस्कान के साथ घर में सोए थे। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के मनाने पर परिजन मान गए। पुलिस ने पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। बच्चों के शरीर पर चोट का कोई निशान नही था। प्रथम दृष्टया हत्या के कारण का पता नही चला था। पुलिस ने वसीम की पत्नी मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया। शादी होने के बाद करीब तीन साल पहले मुस्कान एक बार जुनैद के साथ चली गई थी। वसीम और मुस्कान के परिजनों में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारों के हस्तक्षेप पर वह किसी तरह वापस लौटी थी। वसीम उसे जुनैद से संपर्क तोड़ने के लिए लगातार कहता था, लेकिन वह मानी नही। अब जुनैद व मुस्कान ने योजना बनाकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी। वसीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रुड़कली तालाब अली निवासी वसीम की मुस्कान से दूसरी शादी थी। दो दिन पहले ही वह काम के लिए चंडीगढ़ गया था। पति के चंडीगढ़ जाते ही बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। अपने दो मासूम बच्चों अरहान और अनाया की हत्या करने वाली मुस्कान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी। अधिकतर वीडियो में जेल, तमंचे और बदमाशी और मोहब्बत वाले गानों का प्रयोग किया गया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके वीडियो भी खूब वायरल हुए। वहीं लोगों ने वीडियो शेयर भी किए। पीड़ित वसीम का कहना है कि मुस्कान पहले भी घर से चली गई थी, लेकिन वह अपने बच्चों के भविष्य और घर बसाने के लिए उसे लेकर चला आया था

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *