अंबाला । मित्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के संस्थापक एम.के. भाटिया ने मीडिया को जानकारी दी कि एक भव्य फैशन व अवॉर्ड शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसे एक्ज़ॉटिक मॉडल्स के संस्थापक श्री मोहित चौधरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी मशहूर अभिनेत्री सारा खान।
मित्स ग्रुप की ओर से श्री मोहित चौधरी को इस अद्भुत आयोजन के लिए आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद दिया गया।
एम.के. भाटिया ने आगे कहा:
> “हमारा उद्देश्य है प्रतिभा का सम्मान करना और हर किसी के आत्मविश्वास को बढ़ाना – पूरा पूरा।”
इस कार्यक्रम का आयोजन अंबाला में जुलाई माह में किया जाएगा।
जो भी प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहता है, वह पोस्ट में दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है या support@mitskart.com पर ईमेल भेज सकता है।
एम.के. भाटिया ने मोहित चौधरी को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
> “पूरा पूरा जीवन दर्शन आज विश्व भर में लोगों को प्रेरणा दे रहा है – Pura Pura।”
