जय श्री श्याम
जय हो सालासर बालाजी की
*🚩जय सत्य सनातन🚩*
*🚩आज की हिंदी तिथि*
*🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७*
*🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२*
*⛅🚩तिथि – सप्तमी दोपहर 01:34 तक तत्पश्चात् अष्टमी*
*⛅दिनांक – 18 जून 2025*
*⛅दिन – बुधवार*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*⛅मास – आषाढ़*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रात्रि 12:23 जून 19 तक तत्पश्चात् उत्तर भाद्रपद*
*⛅योग – प्रीति सुबह 07:40 तक, तत्पश्चात् आयुष्मान प्रातः 05:24 जून 19 तक, तत्पश्चात् सौभाग्य*
*⛅राहुकाल – दोपहर 12:41 से दोपहर 02:23 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय – 05:54*
*⛅सूर्यास्त – 07:27 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:31 से प्रातः 05:13 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 जून 19 से रात्रि 01:02 जून 19 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी (दोपहर 01:34 से सूर्योदय 19 जून तक), कालाष्टमी*
*⛅विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है व शरीर का नाश होता है एवं अष्टमी को नारियल फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹 माल बिकता नहीं हो तो..🔹*
*दुकान है माल पड़ा रहता है । बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो । तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा ।*
*– श्री सुरेशानंदजी दिल्ली , 30 जून 2012*
*🔹निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये🔹*
*”ॐ हुं विष्णवे नमः”*
*निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती है ।*
*(गुरुपूनम अमदावाद २००५ के बापूजी के सत्संग से)*
*🔹बेटी की शादी🔹*
*अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …*
*बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।*
*उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥*
*श्री सुरेशानंदजी -13 अप्रैल 2008, सागर (म. प्र.)*
*🔹वायु के सर्वरोग🔹*
*🔸 काली मिर्च का 1 से 2 ग्राम पाउडर एवं 5 से 10 ग्राम लहसुन को बारीक पीसकर भोजन के समय घी-भात के प्रथम ग्रास में हमेशा सेवन करने से वायु रोग नहीं होता।*
*🔸 5 ग्राम सोंठ एवं 15 ग्राम मेथी का चूर्ण 5 चम्मच गुडुच (गिलोय) के रस में मिश्रित करके सुबह एवं रात्रि को लेने से अधिकांश वायु रोग समाप्त हो जाते हैं।*
*🔸यदि वायु के कारण मरीज का मुँह टेढ़ा हो गया हो तो अच्छी किस्म के लहसुन की 2 से 10 कलियों को तेल में तलकर शुद्ध मक्खन के साथ मिलाकर, बाजरे की रोटी के साथ थोड़ा नमक डालकर खाने से मरीज का मुँह ठीक हो जाता है।*
आज का चौघड़िया
सवत् 2082 आषाढ़ कृष्ण पक्ष
07 सप्तमी बुधवार
नक्षत्र : पू भाद्रपद चद्र राशि : कुंभ
05:50 से 07:32 तक लाभ
07:32 से 09:14 तक अमृत
09:14 से 10:56 तक काल
10:56 से 12:38 तक शुभ
12:38 से 02:20 तक रोग राहु काल
02:20 से 04:02 तक उद्वेग
04:02 से 05:45 तक चंचल
05:45 से 07:28 तक लाभ
रात्रि 🌙⭐⭐
07:28 से 08:45 तक उद्वेग
08:45 से 10:02 तक शुभ
10:02 से 11:20 तक अमृत
11:20 से 12:38 तक चंचल
12:38 से 01:56 तक रोग
01:56 से 03:14 तक काल
03:14 से 04:32 तक लाभ
04:32 से 05:50 तक उद्वेग
पंचक 20 जून रात्रि 09:45 तक
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️
*आज का राशिफल*
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष बेहतर होगा। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए बहार का खाने से बचें। आज कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आप भी आज के दिन कुछ संवेदनशील रहेंगे। अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें। कुछ सकारात्मक बदलाव करके दिन को बेहतर बना सकते हैं। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आपका आज का दिन सफलता दिलवाने वाला और प्रसन्नता दायक है। अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा और जरुरी काम भी आसानी से बन जायेगे। आपके लिए दिन अत्यधिक सोच विचार और सावधानी बरतने का है अगर थोड़ी सी भी लापरवाही की तो आपको आज नुक्सान हो जायेगा। शत्रु पक्ष भी आज सक्रीय रहेगा। आज आप अपने परिवार के प्रति काफी सचेत और जिम्मेदार रहेगें। मानसिक रूप से आप की एकाग्रता कम रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य संभालिएगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :- आज आपको अपने गुस्से पर काबू रखना है। नकारात्मक विचार मन में न आने दीजिएगा। आप वैचारिक स्थिरता के साथ अपने हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे। आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। आज आपकी धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी। समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और विरोधी परास्त होंगे। यात्रा लाभकारी रहेगी, मंगलमय दिन है। किसी के साथ भी बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर जरूर ध्यान दें। किसी के भेद उजागर करने से बचें।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आलस या भ्रम की स्थिति की वजह से व्यवसायिक मामलों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है लेकिन थोड़ी सी सूझबूझ और किसी व्यक्ति के सहयोग द्वारा आप परिस्थितियां संभाल लेंगे। आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा। वाहन संबंधी खरीदारी का योग बनेगा। परिवार में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी आ सकती है। किसी की जमानत अथवा धन उधार देने में जल्दबाजी न करें। ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। शेयर मार्केट से लाभ मिल सकता है।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-मानसिक रूप से आप में भावुकता की मात्रा आज अधिक रहेगी। व्यर्थ की यात्राएं और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो लोग आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकते हैं। व्यवसायिक मामलों में निर्णय लेते समय परिस्थितियां आपके उलझा सकती हैं। घर के वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी और सहकर्मियों का सहयोग भी आप को प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धीयों पर विजय प्राप्त होगी।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-उच्च अधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चलिएगा। शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में विध्न आने की भी संभावना है। परंतु दोपहर के पश्चात व्यवसायिक क्षेत्र में आप के लिए परिस्थिति अनुकूल रहेगी। अधिकारीगण आप के कार्य से संतोष का अनुभव करेंगे। आर्थिक दृष्टि से भी लाभ रहेगा। मांगलिक उत्सव में जाने हेतु शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):- भवन ऑफिस की रिनोवेशन पर पैसा खर्च करेंगे। पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा। नए मित्र भी बनने की संभावना है। व्यवसायिक एवं आर्थिक रूप से लाभ होगा। । शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पूंजी निवेश करते हुए सावधानी बरतिएगा। धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के विषय में संभलकर चलिएगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-दांपत्य जीवन में विचारों के मतभेद के कारण कुछ समस्या महसूस कर सकते हैं ध्यान रखें अपनी वाणी को कड़वा ना होने दें। सभी को सम्मान देने का प्रयास करें। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपकी भावनाएं आपके कार्यों और निर्णयों पर प्रभाव डालेंगी लेकिन संतुलित दृष्टि के लिए दिमाग और बुद्धिमत्ता से भी काम लें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। नकारात्मक लोगों की परवाह मत करें। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा। आज के दिन बनते कार्यों में विलंब होने के कारण निराशा महसूस करेंगे। संतान की ओर से आपकी चिंताएं बढ़ेगी और इसकी वजह होगा उनका व्यवहार। इसलिए उनके सही मार्गदर्शन के लिए आपको उनसे मित्रवत व्यवहार करना होगा। आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौती भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें उनको अपने साथी कर्मचारियों के सहयोग की आवश्यकता होगी।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):-आज के दिन मानसिक रूप से आप अशान्ति महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति भी आपकी सामान्य रहेगी तथा व्यय अधिक होगा जिससे आप अल्प मात्रा में परेशानी की अनुभूति करेगे। संबंधों में मधुरता आने से शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी। आप इस बात पर चिंतित रहेंगे कि आपके सभी के साथ संबंधों में गिरावट आ रही है। आप किसी को बदल कर खुद जैसा नहीं बना सकते। कुछ समय योग और ध्यान में व्यतीत करें लाभ मिलेगा।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज यात्रा करते हैं तो वाहन चलाने में सावधानी रखें। किसी की कहीं भी बातें आपके मन को ठेस पहुंचा सकती हैं। रिश्ते नातों में दूरियां महसूस करेंगे। आज रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। प्रयास करने से आज के दिन आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह का समावेश पाएंगे। शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करें।
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*
