मुजफ्फरनगर। बहन की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त भाई को थाना बुढाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
15 जून को रात्रि मे थाना बुढाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम उकावली मे एक व्यक्ति ने घरेलू वाद विवाद के चलते अपनी सगी बहन की सर पर फावडा मारकर हत्या कर दी है और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से अपने परिजनो व अन्य लोगो की मदद से मृतिका के शव को गाव के शमशान मे ले जाकर शव को जला दिया है। उक्त सूचना पर बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर अधजले शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम व डीएनए के लिये भेजा गया। बीट आरक्षी की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर मु0अ0स0 257/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम मृतका के भाई, पिता व चचेरे भाई सहित गांव केे अन्य अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग में शामिल 02 अभियुक्तों (मृतका का पिता कृष्णपाल पुत्र मांगेराम व चचेरा भाई सौरभ पुत्र सुरेशपाल निवासीगण ग्राम उकावली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर) को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आज दिनांक 18.06.2025 को थाना बुढ़ाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त मृतका के भाई अर्जुन को चन्धेडी बिजली घर चौकी क्षेत्र उकावली से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अर्जुन पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम उकावाली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। (उम्र लगभग 29 वर्ष)
