मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट स्थित ईमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर व बाढ़ कंट्रोल रूम में फोन अटैण्डेन्ट के रूप में तृतीय पाली में डयूटी लगाए जाने के बावजूद ड्यूटी पर न आने व मूल ड्यूटी स्थल विद्यालय से भी गैर हाजिर रहने पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेंद्र कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए इंटर कॉलेज भोकरहेडी के लिपिक अमित गौड़ का वेतन काटने के निर्देश देते हुए ज़िला विद्यालय निरीक्षक को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
10 जून को इंटर कॉलेज भोकरहेडी के लिपिक अमित गौड़ की ड्यूटी लगाई गई थी। विद्यालय से कार्यमुक्त होकर भी अमित ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। कॉलेज के प्रिंसिपल ने
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेंद्र कुमार से मुलाकात कर बाबू की शिकायत की। जिसके बाद जाँच में पता चला की बाबू ने कॉलेज की ड्यूटी से मुक्त होने के बाद भी कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम ड्यूटी ज्वाइन नहीं की।
जबकि संबंधित कार्मिक को इस कार्यालय के द्वारा उनके दूरभाष / वॉटसएप्प पर ड्यूटी पर आने के लिए लगातार कहा गया। लेकिन सम्बन्धित कार्मिक अपनी नियत दिनांक से डयूटी पर उपस्थित नहीं हुये। प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज भोकरहेडी के द्वारा यह भी संज्ञान में लाया गया है कि उक्त कर्मचारी अपने तैनाती स्थान कॉलेज में भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है एवं अमित गौड का उक्त कृत्य कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का खुला उल्लंघन है। ऐसे में अमित गौड, प्र० लिपिक, इंटर् कॉलेज भोकरहेडी द्वारा डयूटी से अनुपस्थित रहने / ड्यूटी में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में इनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोर कार्यवाही करने तथा इनका उक्त तिथियों का वेतन आहरित न किए जाने के निर्देश दिए गए है।
