🙏🏻 *गुड़ मोर्निंग/गुड़ ईवनिंग के स्थान पर राम राम/जय श्रीराम; फ़ोन में हैलो के स्थान पर हरिओमॐ कहें !* 👏🏻
*🚩आज की हिंदी तिथि*
*🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७*
*🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२*
*⛅🚩तिथि – षष्ठी दोपहर 02:46 तक तत्पश्चात् सप्तमी*
*⛅दिनांक – 17 जून 2025*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*⛅मास – आषाढ़*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 01:01 जून 18 तक तत्पश्चात् पूर्वभाद्रपद*
*⛅योग – विष्कम्भ सुबह 09:34 तक तत्पश्चात् प्रीति*
*⛅राहुकाल शाम 04:04 से शाम 05:46 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय – 05:54*
*⛅सूर्यास्त – 07:27 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:31 से प्रातः 05:12 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:14 से दोपहर 01:08*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 जून 18 से रात्रि 01:02 जून 18 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण – त्रिपुष्कर योग (रात्रि 01:01 जून 18 से प्रातः 05:54 जून 18 तक)*
*⛅विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातून मुंह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु🔹*
*🔸सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, बाल झड़ने बंद हो जाते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते अपितु काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं । आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है । (सर्वांगासन की विधि आदि पढ़े आश्रम से प्रकाशित पुस्तक ‘योगासन’ के पृष्ठ १५ पर ।)*
*🔸युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा बाल और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते । सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है । बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है । गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं । घरेलू उपाय बाजारू चीजों से सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं ।*
*🔹प्यास व भूख लगने पर..*
*प्यास लगे तो जल पियें, भूख तो भोजन खायें ।*
*भ्रमण करे नित भोर में, ता घर वैद्य न जायें ।।*
*जो सदा प्यास लगने पर ही पानी पीता है, भूख लगने पर ही भोजन करता है और नियमितरुप से प्रात:काल में भ्रमण करता है, उसके घर वैद्य नहीं जाते, अर्थात वह स्वस्थ्य रहता है ।*
*🔹ससुराल में कोई तकलीफ🔹*
*किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें … उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाएं, दूध रोटी खा लें.. शुक्ल पक्ष की तृतीया को.. अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है, उस दिन ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन (दूध रोटी) , एक बार खाएं बस ।*
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚
दैनिक राशिफल
मेष राशि :- आज व्यवसायिक निर्णयों में सावधानी बरतनी होगी,किसी निवेश में जल्दबाजी न करें।अनुभवी लोगों से मार्गदर्शन मिल सकता है जो आपकी स्थिति सुधार सकता है।पारिवारिक वातावरण को शांत बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि तनाव की आशंका है।आपके आसपास के कुछ लोग ईर्ष्यालु व्यवहार कर सकते हैं,जिससे मन खिन्न रह सकता है।अधीनस्थों पर विश्वास की कमी से काम प्रभावित हो सकता है।
वृषभ राशि :- कार्यक्षेत्र में तकनीकी दिक्कतों के चलते रुकावटें आ सकती हैं।साझेदारी में काम कर रहे लोगों को लाभ के बंटवारे को लेकर चिंता सताएगी।निर्णय लेने में दूसरों की राय से बचें,इससे उलझन बढ़ सकती है।जीवनसाथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा।लेकिन पिता के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं।
मिथुन राशि :- आज किसी भी लोहे के उपकरण का प्रयोग सावधानी से करें।जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तीखी बहस संभव है।कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है,परन्तु इसका सकारात्मक प्रभाव दीर्घकालिक होगा।किसी भी समस्या पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न दें,संयम से निर्णय लें।
कर्क राशि :- आज आपको कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा और सम्मान मिलेगा।व्यापार विस्तार की योजना बनाएंगे,जो भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है।निजी जीवन में दिखावा करने से बचें,पारिवारिक सदस्य आपकी बातों से आहत हो सकते हैं।समझदार लोगों से सलाह लेना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि :- दिन कुछ उदासीन रह सकता है।हालांकि सरकारी कार्यों में अटके काम पूरे हो सकते हैं।मित्रों और रिश्तेदारों से सामान्य बातचीत बनी रहेगी।ध्यान रहे कि आपकी बातों का गलत अर्थ न निकले,क्योंकि बिना सोचे समझे बोले गए शब्द नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कन्या राशि :- दिन पहले की अपेक्षा थोड़ा बेहतर रहेगा,लेकिन व्यवसाय में इच्छित परिणाम नहीं मिल पाएंगे।कार्य को टालने की आदत से बुज़ुर्ग नाराज हो सकते हैं।पैरों में दर्द या सूजन की समस्या हो सकती है।आप कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित हो सकते हैं,जो आगे चलकर लाभ देगा।
तुला राशि :- काम में मन न लगने के कारण प्रोडक्टिविटी प्रभावित होगी।घर की जिम्मेदारियों से भी आप थोड़ा कटे-कटे रह सकते हैं।व्यवसाय में महत्वपूर्ण डील अचानक रद्द हो सकती है।सलाह देने से बचें,क्योंकि लोग आपकी बातों को गलत तरीके से ले सकते हैं।माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि :- सामाजिक गतिविधियों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी।नए लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे।कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी।जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए खर्च अधिक हो सकता है।आय के नए स्रोत तलाशने की कोशिश करें।जीवनसाथी से खुलकर बात करें,शाम को मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है।
धनु राशि :- आज आप मानसिक रूप से थोड़े असमंजस में रह सकते हैं।पहले कही गई बातों को लेकर आलोचना झेलनी पड़ सकती है।निजी संबंधों में थोड़ी कड़वाहट महसूस हो सकती है।दूसरों के प्रति सम्मान बनाए रखें,यही आपका सबसे बड़ा हथियार साबित होगा।
मकर राशि :- सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति मिल सकती है।घरेलू विवाद सुलझने के संकेत हैं।व्यवसाय में शानदार सफलता मिल सकती है,विशेषकर निर्यात से जुड़े कार्यों में।दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि :- आज आप भावनात्मक रूप से थोड़े अस्थिर हो सकते हैं।पुरानी यादें आपको व्याकुल कर सकती हैं।खानपान पर ध्यान दें और मौसम परिवर्तन के चलते स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।खासकर सिरदर्द या आंखों में जलन हो तो लापरवाही न बरतें।घरेलू खर्चों को लेकर परिवार में चर्चा संभव है।
मीन राशि :- कार्यक्षेत्र में दबाव कम होगा,जिससे आप राहत महसूस करेंगे।आपकी रचनात्मकता और प्रतिभा सबको चौंका सकती है।विदेश से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।संबंधों में नई शुरुआत हो सकती है।यात्रा की योजना बना सकते हैं।
*आपका दिन मंगलमय हो*
