मुजफ्फरनगर। थाना भोपा, थाना ककरौली पुलिस, राजस्व खनन टीम व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की गयी ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, 10 ओवरलोड ट्रक/डम्पर(रेत, रोडी, लकड़ी) व रास्ता बतानें वाली 01 वैगनआर कार को सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना भोपा, थाना ककरौली पुलिस, राजस्व खनन टीम व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16/17.06.2025 की रात्रि को चैकिंग के दौरान 10 ओवरलोड ट्रक/डम्पर(09 रोड़ी व 01 लकड़ी) व रास्ता बतानें वाली 01 वैगनआर कार को सीज किया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*सीज किये वाहनों का विवरण-*
1. ट्रक नम्बर PB 13 BC 9386
2. ट्रक नम्बर HR 58 D 5000
3. ट्रक नम्बर HR 58 D 1229
4. ट्रक नम्बर HR 58 C 9551
5. ट्रक नम्बर PB 13 BH 7438
6. ट्रक नम्बर HR 58C 5292
7. ट्रक नम्बर HR 58 D 6342
8. ट्रक नम्बर UK 08 CB 4942
9. ट्रक नम्बर HR 58 D 1506
10. ट्रक नम्बर HR 58 C 1476
11. कार नम्बर DL 13 CA 8803
