मुजफ्फरनगर। शारदेन विद्यालय के लिए बहुत गौरव का दिन रहा। विद्यालय के विद्यार्थियो विलक्षणा सिंह, ओजल सिंघल और सारा खान ने नीट में सफलता का परचम लहराकर अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया। ओजल सिंघल ने नीट की परीक्षा में 542 अंक, विलक्षणा सिंह ने 540, सारा खान ने 505 और सोहा खान ने 535 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। विलक्षण सिंह ने इसी साल 2025 में कक्षा 12 पास की है। साराह खान व ओज़ल सिंघल ने 2024 में और सोहा खान ने 2022 में कक्षा 12 पास की थी।
जैसे ही नीट का रिजल्ट आया वैसे ही शारदेन विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में सफलता का एक और अध्याय जुड़ गया।
ओजल सिंघल के पिता एक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर LIC में कार्यरत हैं और उनकी माता हाउसवाइफ है।
विलक्षणा सिंह के पिता श्री जयवीर सिंह एक बिजनेसमैन और मां श्रीमती नीलू सिंह शारदेन स्कूल में अध्यापक पद पर कार्यरत है।
सारा खान और सोहा खान दोनों बहने हैं और उनके पिता श्री अफाक खान एवं माता सामना नासिर अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
छात्राओं ने अध्यापकों एवं अभिभावकों के साथ जुड़कर अपने कठिन परिश्रम से सफलता को हासिल किया है। इन सभी छात्राओं ने नीट में अच्छी रैंक प्राप्त करके यह बता दिया कि ‘होनहार बिरवान के, होत है चिकने पात’।
तीनों छात्राओं ने दिन-रात 10 से 12 घंटे कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने के उपलक्ष्य में संपूर्ण शारदेन परिवार छात्राओं, उनके पिता और माँ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और निरंतर प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा देता है।
