मुजफ्फरनगर। संयुक्त वैश्य मोर्चा द्वारा वैश्य समाज के मृतको तथा अहमदाबाद् और केदारनाथ मै दुर्घटनाग्रस्त् मृतको की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई!
संयुक्त वैश्य मोर्चा के संयोजक शलभ गुप्ता के द्वारा जानकारी दी गई की सुरेंद्र अग्रवाल संयोजक एवं श्रद्धांजलि सभा के आयोजक के मीनाक्षी चौक स्थित मीनाक्षी कोल्ड स्टोरेज पर अहमदाबाद और केदारनाथ में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हताहत होने वाले मृतको एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैश्य नेता शंकर स्वरूप के युवा पुत्र अभिनव स्वरूप का असमय दुःखद निधन, नवीन मित्तल चक्की वाले की असमय मृत्यु ,बृजकिशोर बिट्टू पुरकाजी गुप्ता चाट भंडार की भाभी जी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!
जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया!
वैश्य समाज की सभी सभाओं और संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे तथा उनके द्वारा मृतकों की आत्मा के लिए शांति के लिए 2 मिनट का मौन एवं 5 बार गायत्री मंत्र का पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई !
वैश्य नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,सत्यप्रकाश मित्तल,सुरेंदर अग्रवाल,सुनील तायल,शलभ गुप्ता आदि के द्वारा श्रद्धांजलि को सम्बोधित करते कहा गया की शंकर स्वरूप वैश्य समाज के बहुत ही दानवीर और धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति है उनके युवा पुत्र का अचानक असमय अल्पायु मै सबको छोड़ कर चले जाना अत्यंत दुःखद है जो एक अपूरणीय क्षति है जिसे आसानी से पूरा नही किया जा सकता,दूसरे नवीन मित्तल जी जो अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष भी थे उनकी हत्या होना भी अत्यंत दुख़द्ध है ,बृजकिशोर बिट्टू जी जो समाजसेवा मै हमेशा आगे रहते है उनकी भाभी जी का निधन भी असहनीय है संयुक्त वैश्य मोर्चा ईश्वर से वैश्य समाज के मृतको की आत्मा की शांति ले लिए प्रार्थना करता है तथा अहमदाबाद और केदारनाथ् मै हुई दुर्घटना मै जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई उन सबकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना करता है और इस दुख की घड़ी मै वैश्य समाज उनके परिवारों के साथ खड़ा है तथा सरकार से मृतको के परिवारों के लिए एक एक सरकारी नौकरी की मांग करता है।
श्रद्धांजलि सभा मै मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल,सुरेंदर अग्रवाल,सत्यप्रकाश मित्तल,शलभ गुप्ता एडवोकेट,सुनील तायल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,,प्रवीण पीटर, अनिल सिंघल,रामकुमार तायल,राजीव सिंघल,राम अवतार सिंघल,दलीप कुमार,अशोक सिंघल,पुरषोतम सिंघल,दीपक मित्तल सर्राफ,सुरेश गोयल,जनार्दन स्वरूप गर्ग,,विजय कुमार अग्रवाल, पवन कुमार बिंदल,बिपिन गुप्ता,संजीव अग्रवाल,शोभित गुप्ता,मनीष गुप्ता,शिवकुमार सिंघल,अरविन्द गोयल,मयंक बंसल,विपिन गोयल्,मदन कुमार,योगेश गुप्ता,अमित गुप्ता एडवोकेट आदि वैश्य नेता मौजूद रहे!
