Taja Report

अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के संयुक्त सौजन्य से संपन्न हुई स्वास्थ्य परिचर्चा

मुजफ्फरनगर। गत दिवस स्थानीय सर्कुलर रोड स्थित एक होटल के सभागार में अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के संयुक्त सौजन्य से एक स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बीमारी के लक्षण एवं उनके उपचार का वृतांत देते हुए जनसाधारण द्वारा बर्ती जाने वाली सावधानियां पर भली भांति प्रकार से प्रकाश डाला! अपना व्यक्त प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम डॉक्टर प्रोफेसर पविंदर लाल ने बताया की सामान्य बीमारियों के लिए लिवोथेरेपी एवं रोबोटिक सर्जरी के क्या लाभ एवं नुकसान है तथा डॉक्टर अजय शर्मा गुर्दा रोग विशेषज्ञ ने गुर्दा रोगों के लक्षण एवं उपचार पर अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात डॉक्टर वरुण बंसल ने कम उम्र के लोगों में बढ़ती हुई हदय आघात बीमारियों के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा इस बीमारी के लक्षणों में डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर की भी सहभागिता होती है जिसमें सीमित आहार विहार तथा तनाव रहित जीवन जीने से लोगों ने कुछ हद तक कम किया जा सकता है अपोलो हॉस्पिटल के सहायक विशाल कुमार का इस पर परिचर्चा में विशेष सहयोग रहा प्रमुख शिक्षाविद डॉ एस. सी. कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष श्री राम ग्रुप का कॉलेज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि, अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सा एवं गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल सचिव होतीलाल शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक स्वरूप कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया सर्वप्रथम गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपना स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया सचिव होतीलाल शर्मा ने गुडविल सोसाइटी के जनहित में संपन्न हो रही क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला इस स्वास्थ्य पर चर्चा में सर्वश्री एके अग्रवाल अमरकांत एडवोकेट अनिल गोपाल गर्ग अंकुर गर्ग अरविंद गुप्ता (मिलटेक इंडस्ट्री) अरविंद कुमार मित्तल अतुल एरन अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता भंवर सिंह बोहरन लाल बृजमोहन पीके राठी गंगा प्रताप हर्षवर्धन जैन कीमतीलाल जैन टोनी बिंदल लोकेश चंद्रा मधुसूदन गर्ग मनोज जैन मोहनलाल मित्तल मुकेश अरोड़ा मुकेश लाल एडवोकेट मुनेश सिंघल नरेश शर्मा पंकज मोहन गर्ग परम कीर्ति अग्रवाल पीके गुप्ता राजीव जैन राजीव अग्रवाल आर के मालिक रामकुमार तायल रोहतास करनवाल एसपी अग्रवाल पुष्पेंद्र अग्रवाल प्रसून अग्रवाल पंकज अग्रवाल श्याम सिंह सैनी विशाल गर्ग सलभ गुप्ता सुनील गोयल पंकज कुमार गोयल अजय अग्रवाल पवन गोयल(IIA) गिरीश माहेश्वरी डॉक्टर प्रदीप कुमार विशाल हैप्पी सतीश मित्तल श्री कृष्ण अग्रवाल विनोद संगल इं. विपिन गुप्ता विशाल कालरा श्री मोहन तायल सतपाल पाल संजय अग्रवाल राजीव गर्ग संजय गर्ग कृष्ण गोपाल मित्तल ललित अग्रवाल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे!

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *