मुजफ्फरनगर। पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 में जनपद मुजफ्फरनगर के चयनित 1314 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य़ शुभकामनाँए दी गयी तथा नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर से पुलिस सुरक्षा में लखनऊ रवाना किया गया।
अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती आयोजित की गयी थी जिसमें 60244 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु दिनांक 15.06.2025 को लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जनपद मुजफ्फरनगर से उक्त भर्ती में 1314 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आज दिनांक 14.06.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन में शिव मन्दिर प्रांगण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में चयन एवं उनके उज्जवल भविष्य़ की हार्दिक शुभकामनाँए दी गयी। एसएसपी द्वारा अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस विश्व का सबसे बडा पुलिस बल है इसमें चयनित होना बहुत गर्व का विषय है। इसके साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल एक अनुशासित पुलिस बल है तथा अब आप भी इस पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं इसलिये आप भी यात्रा में पूर्ण अनुशासन का पालन करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर से चयनित अभ्यर्थियों में से 942 पुरूष व 248 महिला अभ्यर्थियों को कुल 28 बसों से लखनऊ रवाना किया गया। सभी अभ्यर्थियों के लिये रास्ते के लिए जलपान एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गयी है तथा सभी बसों में प्राथमिक चिकित्सा एवं उचित पुलिस व्यवस्था भी की गयी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी सदर श देववृत वाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
