Taja Report

ईरान पर इस्राइल के ताबड़तोड़ हमलों में सेना प्रमुख समेत कई अधिकारी व परमाणु वैज्ञानिक मारे गए

तेहरान। इजरायल के शुक्रवार तड़के किए गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों में ईरान की सेना और IRGC के प्रमुखों की मौत हो गई है। देश के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों और सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के एक प्रमुख सहयोगी को भी इजरायल ने इस हमले में मार डाला है। इजरायल की एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा है कि उसने शुक्रवार तड़के 200 से ज्यादा फाइटर जेट के साथ ईरान में हमले किए। ये हमले ईरानी सेना से जुड़े कई प्रमुख ठिकानों पर किए गए। इन हमलों में ईरानी सेना के कई शीर्ष कमांडर और न्यूक्लियर वैज्ञानिकों को खासतौर से टारगेट किया गया।

तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी की उनके अपार्टमेंट को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में हत्या कर दी गई। तेहरान में ही खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के कमांडर मेजर जनरल घोलम अली राशिद को हमले में मार डाला गया है। ईरानी सेना के चीफ जनरल मोहम्मद बाघेरी भी इजरायल के हमले में मारे गए हैं, जो ईरान के लिए बड़ा झटका है।

 

दो अहम परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक भी इजरायली हमले का निशाना बने हैं। ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक- पूर्व परमाणु प्रमुख डॉक्टर फेरेदून अब्बासी और डॉक्टर मोहम्मद मेहदी तेहरांची इजरायल के हमले में मारे गए हैं। इनके अलावा ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की भी इजरायली हवाई हमलों में मौत हुई है। ईरान इंटरनेशनल ने सूत्रों के हवाले से शमकानी की मौत की पुष्टि की है।

ईरान में सैन्य, राजनीति और साइंस क्षेत्र के इन प्रमुख लोंगों के अलावा भी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। ईरान में मरने वालों की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आई है लेकिन ये संख्या सैकड़ों में होने का अंदेशा जताया गया है। तेहरान के आसपास से जो तस्वीरें आई हैं, उनमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त दिख रही हैं। इससे माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *