Taja Report

कार की सीट बैल्ट से घोंटा गया था व्यापारी नवीन मित्तल का गला

मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा व्यापारी नवीन मित्तल की हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मृतक के पीली धातु के आभूषण, 1 स्कूटी नम्बर यूपी 12 एएस 6869, 05 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 टाटा पंच नम्बर यूपी 12 बीएक्स 7341 बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गत दिवस अभिषेक मित्तल उर्फ आसू पुत्र नवीन मित्तल निवासी भरतिया कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरे पिता श्री नवीन मित्तल 9 जून की शाम समय करीब 20ः30 बजे से अपने घर से नमन जिंदल उर्फ रोहन पुत्र स्व अनुज निवासी गांधीनगर नई मण्डी, मुजफ्फरनगर की दुकान पर अपने उधारी के पैसे मांगने गये थे उसके बाद से न तो वह घर आये है और न ही उनसे सम्पर्क हो रहा है। जब प्रार्थी नमन की दुकान पर गया तो वहां नमन का साथी आतिश पुत्र रवि निवासी गांधीनगर थाना नई मण्डी भी मिला जब मैने उनसे अपने पिता के बारे में पूछा तो उन्होने कहा कि तेरे बाप को हमने खत्म कर दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मु0अ0सं0 287/25 धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1. नमन जिंदल व अभियुक्त 2. आतिश उपरोक्त को जौली रोड़ पर कूकड़ी पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पीली धातु के आभूषण, 01 स्कूटी नम्बर यूपी 12 एएस 6869, 05 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 टाटा पंच नम्बर यूपी 12 बीएक्स 7341 बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों नमन जिंदल उर्फ रोहन पुत्र अनुज जिंदल निवासी गांधी नगर थाना नई मण्डी उम्र करीब 25 वर्ष व आतिश पुत्र रवि निवासी गांधी नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष को जेल भेज दिया है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नमन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह मृतक नवीन मित्तल से अपनी दुकान के लिए सामान उधार लेता रहता था तथा कुछ पैसे और उधार लिये थे जिसके कारण उसके उपर मृतक के काफी पैस उधार हो गये थे। नवीन मित्तल द्वारा उसके ऊपर अपने पैसो का तकादा किया जा रहा था। नवीन मित्तल उसकी दुकान पर अपने पैसों का तकादा करने के लिए आये थे तो मैंने अपने साथी आतिश के साथ योजना बनाकर नवीन मित्तल को अपनी टाटा पंच गाडी में बैठाकर भोपा की तरफ ले गये तथा शराब पिलाई। नवीन मित्तल को शराब का ज्यादा नशा होने पर उन्होंने गाडी की सीट बैल्ट से नवीन मित्तल का गला घोटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद शव को हमने भोपा गंगनहर मे डाल दिया तथा मृतक की चैन, अंगूठी, पैसे व स्कूटी आदि को लेकर चले गये थें।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *