मुजफ्फरनगर। अधिकारियों के निकम्मे पर से शहर का बडा हिस्सा अंधेरे में डूबा। बचन सिंह कालोनी समेत कई इलाकों में पूरी रात बिजली गायब रहने से हा हाकार मच गया। सुबह पानी के लिए भी लोग तरस गए। जरा सी गर्मी बढते ही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग स्थायी समस्या बन गयी है। कस्बों और गांवों में तो बुरा हाल है।
शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सरकार के आदेश भी बिजली विभाग के ठेंगे पर हैं। गढी पचैंडा रोड बिजली घर सबसे निकम्मा साबित हो रहा है। कई घंटे से बचन सिंह कॉलोनी आदर्श कालोनी व अंकित विहार आदि इलाकों में आपूर्ति पूरी रात ठप रही। सुभाष नगर में भी बिजली ना आने से लोग बेहाल रहे।
चुंगी नंबर दो पर घंटों बिजली गायब रही। ऐसे में भीषण गर्मी में मोहल्लेवासी परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी व जेई फोन तक नहीं उठा रहे हैं। उग्र लोगों ने पचेंडा रोड बिजली घर पर हंगामा किया।
