इंदौर । हनीमून पर गये राजा और सोनम की कहानी में पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया गया है।
मेघालय में मार डाले गए राजा की पत्नी को यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया है।मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग के हवाले से सूत्रों ने बताया कि सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल थी और तीन हत्यारों को मध्य प्रदेश से हायर करके ले गई थी। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने कहा, ‘मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में कथित तौर पर पत्नी भी शामिल है।’ हालांकि, अभी पुलिस ने हत्या के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया है।

Author: Taja Report
Post Views: 343