Taja Report

सहारनपुर नहाते समय तेज बहाव में चारों फंसकर डूब गए 

सहारनपुर । देहात कोतवाली क्षेत्र में हलालपुर के पास पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कलीम (35), जुबैर (34), साकिब (26) और अदनान (18) के रूप में हुई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने चारों के शवों को बाहर निकलवाया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। पुलिस ने पंचनामा भर शवों के परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला आली की चुंगी निवासी कलीम व उसका दोस्त जुबैर निवासी नवाबगंज सोमवार दोपहर बाद चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए थे। इनके साथ खाताखेड़ी में कटहल कॉलोनी निवासी साकिब और इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले अदनान भी नहा रहे थे। नहाते समय तेज बहाव में चारों फंसकर डूब गए। एक-दूसरे ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें गहराई में ले गया। वहां नहा रहे अन्य युवकों के शोर मचाने से भीड़ इकट्ठा हो गई।

पता लगते ही पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों मशक्कत कर शाम छह बजे कलीम व जुबैर का शव मिला। उसके कुछ देर बाद अदनान व साकिब का शव भी बरामद कर लिया गया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *