मुजफ्फरनगर । हरियाणा की एक कंपनी ने व्यापारियों को बड़ी चपत लगाई है। कंपनी ने पूंजी निवेश पर हर माह 12 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया था। इस झांसे में आकर शहर के कई व्यापारियों ने अपनी पूंजी निवेश कर दी। पीड़ित व्यापारियों का आरोप है कुल ठगी की राशि 700 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। कई व्यापारी अभी तक सामने नहीं आए हैं। रकम वापसी की मांग पर आरोपी बदतमीजी कर रहे हैं।
सोमवार को 56 से अधिक व्यापारियों ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि हरियाणा के दीपक मलिक की चार कंपनियां हैं। इन कंपनियों में राम किशोर सैनी, दीपक सैनी, गोविंद और जय भगवान भी शामिल हैं। आरोपियों ने शहर के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया था। व्यापारियों ने 50 हजार से लेकर 13 लाख रुपये तक का निवेश किया। कुछ समय तक मुनाफे की रकम मिलती रही। बाद में खाते में दिक्कत का बहाना बनाकर भुगतान रोक दिया गया। एसपी सिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नई मंडी को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने व्यापारियों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
