मुजफ्फरनगर । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के दिनांक 11.06.2025 को प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्धेश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शl संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर के द्वारा आज दिनांक 09.06.2025 को पुलिसबल, एएसचेक टीम व डॉग स्कवाड के साथ थानाक्षेत्र भोपा के अन्तर्गत शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड आदि के आस-पास के क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा कांबिग कर संदिग्ध वस्तुओं आदि की जांच की गयी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में जांच की गयी। क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल सूचित करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ रखने सहित अन्य दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
