मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर 5 वर्षों से निरंतर एवं निर्बाध रूप से चल रही महाकाल लंगर सेवा के 5 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल , सभासद अमित पटपटिया,पूर्व सभासद पवन अरोरा को सेवा के लिए आमंत्रित किया गया। महाकाल लंगर सेवा की पूरी टीम में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।
महेश बाठला ने बताया की करोना कल में यह लंगर सेवा उन्होंने अपने माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रारंभ की थी उसे समय उन्हें यह सपने में भी विचार नहीं था कि यह लंगर सेवा प्रतिदिन इतने समय तक चलती रहेगी अब संस्था ने केवल लंगर सेवा अपितु लावारिस शवों का दाह संस्कार करके भी पुण्य लाभ कमा रही है । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लंगर सेवा की पूरी टीम एवं विशेष रूप से महेश बाटला को बहुत-बहुत साधुवाद देते हुए महादेव से प्रार्थना की कि उनकी सेवा भावना हमेशा बनी रहे कोई भी स्वार्थी व्यक्ति ऐसी सेवा नहीं करता जिस पर ईश्वर का विशेष आशीर्वाद हो केवल वही इस प्रकार की सेवा कर सकता है । इस अवसर पर वासुदेव चावला गुरजीत सिंह, अनिल बजाज, हिमांशु बतला,भावना, सचिन खुराना, श्याम नारंग आदि उपस्थित रहे।
