Taja Report

मुजफ्फरनगर फ्यूल स्टेशन से डीजल की चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा फ्यूल स्टेशन से डीजल की चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से 1,05,000/- रुपये नगद, 26 ड्रम में 4300 लीटर डीजल तथा एक पिकअप ट्रक (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया ।

अपर पुलिस महानिदेशक  “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक  “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर  संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी एवं थाना प्रभारी थाना नई मण्डी के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 31.05.2025 को वादी  अभिमन्यु चौहान निवासी साउथ सिविल लाईन थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि आर0के0 फ्यूल स्टेशन ट्रान्सपोर्टनगर, मुजफ्फरनगर पर कार्य करने वाले सलमान पुत्र मालेखां निवासी नऊआ नगला थाना भोजीपुरा, बरेली व जोनीपाल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नसीरपुर द्वारा फ्यूल स्टेशन से 7000/- लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 274/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को दिनांक 08.06.2025 की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को बाईपास रोड पर एक खण्डहर पडे मकान में हैं तथा पिकअप ट्रक में चोरी किए गये डीजल की लोंडिग कर रहे हैं तथा कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर कुछ लोग प्लास्टिक के ड्रमों को एक पिकअप ट्रक में लोड कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा ड्रमों को चैक किया गया तो उनमें डीजल भरा हुआ था।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 1,05,000/- रुपये नगद, प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ 4300 लीटर डीजल तथा एक पिकअप ट्रक(घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 317(3)/3(5) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* सलमान पुत्र मालेखां निवासी नऊआ नंगला थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र करीब 26 वर्ष।

*2.* जफरूद्दीन पुत्र तसलीम निवासी सुल्तानपुर थाना नौगांवा सादात जनपद अमरोहा उम्र करीब 42 वर्ष ।

*3.* सतीश पाल उर्फ जोनीपाल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 42 वर्ष।

*4.* जिंकल पुत्र भगवान सिंह निवासी तुगलकाबाद थाना रज्जेपुर, अमरोहा, उम्र करीब 24 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण-*

➡️ 01 लाख 05 हजार रुपये नगद

➡️ 26 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ 4300 लीटर डीजल

➡️ 01 पिकअप ट्रक नं0 यूपी 32 बीटी 0935 (घटना में प्रयुक्त)

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0- 274/2025 धारा 303(2),317(3),3(5) बीएनएस थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह आर0के0 फ्यूल स्टेशन पर टैंक में डीजल भरने, मशीन लगाने, होर्डिंग लगाने तथा यूनीपोल आदि लगाने का कार्य करता था। मैंने दिनांक 21.04.2025 को टैंक में डीजल डाला था जिसमें करीब 12000 लीटर डीजल था। मैंने टैंक से डीजल चोरी करने की योजना बनाई तथा स्टेशन पर ही चौकीदार का कार्य करने वाले सतीशपाल उर्फ जोनीपाल उपरोक्त को अपनी योजना में शामिल किया। हमनें पिकअप चालक जिंकल व जफरूद्दीन की मदद से टैंक में सबमर्सिबल पंप डालकर कई दिनों में थोडा-थोडा कर करीब 7000 लीटर डीजल चोरी कर लिया तथा जिसमें से कुछ डीजल हमनें राह चलते ट्रक ड्राइवरों को बेच दिया तथा डीजल बेचकर प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया । बचे हुए डीजल को हमने बाईपास रोड पर स्थित इस सुनसान खंडहर मकान में छिपा दिया। हमारे पास से बरामद रूपये चोरी किये डीजल को बेचकर प्राप्त रूपये ही हैं।आज हम चोरी किए गए डीजल को पिकअप में लादकर ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *