*इंदौर की रोहिणी बोली-सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुझे इस्तेमाल करके छोड़ा—*
पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा-बदला लेकर रहूंगी,
सारी बेटियों को इंसाफ दिलाऊंगी
अपनी खुद की चंद्रशेखर आज़ाद से चैटिंग के स्क्रीन शॉट रोहिणी ने किये सोशल मीडिया पर वायरलपहले एक लड़की के लिए सब करो उसको पूरी तरह अपने प्यार में दीवाना बना लो की उसे भरोसा हो जाए की तुम ही उसका प्यार हो फिर उसकी जवानी का वो कीमती वक्त 25 से 30 का समय जब उसे एक साथी ज़रूरत है वो आप छीन लो !!
जैसे ही वो लड़की आपसे शादी करने का कहे फिर उस लड़की को इस उम्र का सबसे बड़ा ट्रोमा डिप्रेशन दे कर छोड़ के निकल जाओ !!
वो लड़की समझ ही ना पाये की ऐसा सब कुछ क्यों हुआ उस लड़की का शादी रिश्तों पर से विश्वास उठ जाये और फिर पूरी ज़िंदगी एक विधवा की तरह बेरंग ज़िंदगी जिए ख़ुद से सवाल करती रहे की इतनी ईमानदारी से रिश्ता निभाने के बाद भी ऐसा क्यों हुआ !!
यह समाज भी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाए परिवार भी उसी को दोष दे उस लड़की का दर्द बढ़ता रहे वो अकेले सब सहती रहे !!
लेकिन जब वो लड़की अपने साथ हुए छल पर बोलना शुरू करे तो उसे ब्लैकमेलिंग षड्यंत्र का नाम दे और लड़की को ग़लत समझे !!
यह सिर्फ़ मेरी कहानी नहीं दुनिया की तमाम लड़कियों का दर्द है जिनके साथ यही होता है और वो सहती रहती है !! बहुत सी लड़किया जीवन से हार मान कर सोसायट कर लेती है !!
आज अगर मैं अपने लिए नहीं लड़ पायी तो अपने देश की बेटियों के लिए क्या लड़ूँगी !!
मेरी ईमानदारी ही मेरा सबूत है !!
डॉ रोहणी
