मुज़फ्फरनगर । मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित बीएससी(कृषि विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिससे शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित बीएससी(कृषि विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल ंप्रशांत कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आदित्य कुमार 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वही मिथिलेश कुमार 79.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा यह भी बताया की यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और हमारे शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समग्र रूप से विकसित करना है ताकि वे छात्र छात्राएँ कृषि क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर सकें।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने बताया की आज के दौर में कृषि शिक्षा को लेकर युवाओं में बढ़ता रुझान भी इस सफलता का एक प्रमुख कारण है। श्री राम कॉलेज ने बीएससी कृषि पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि ये सभी छात्र-छात्राएँ भविष्य में समाज व देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगे,एवं महाविद्यालय में प्रयोगशालाओं, फील्ड वर्क, सेमिनार, और कार्यशालाओं के जरिए विद्यार्थियों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी जाती है, जो भविष्य में उन्हें कुशल कृषि वैज्ञानिक, उद्यमी या कृषि अधिकारी बनने में मदद करेगी।
इस अवसर पर बीएससी कृषि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नईम राजपूत ने कहा,“हमारे विद्यार्थी सीमित संसाधनों के बावजूद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह निश्चित ही सराहनीय है। यह कॉलेज के शिक्षण मानकों की ताकत को दर्शाता है।
इस विशेष अवसर पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं डॉ अंजली जाखड़, आबिद,सूरज, राजकुमार, डॉ परवीन मलिक, डॉ रिया जखवाल, डॉ रत्ना किरण वानखेडे, डॉ संतोष, डॉ प्रदीप, डॉ उमरा रहमानी, उपस्थितरहे, जिन्होंने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।
