झुंझुनू. जिले की दो लड़कियां एक दूसरे से प्यार में पागल हो गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है. इसमें से एक युवती शादीशुदा है और वो अपने पति का घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गई. मामले की जानकारी जब गांव व समाज के लोगों को हुई. तो लोगों ने इसका विरोध किया और आपत्ति जताई. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. झुंझुनूं जिले में रेनू व अंजू द्वारा एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की बात सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वो आपस में शादी करने की बात कहती नजर आ रही हैं. इनमें से एक लड़की रेनू उम्र 25 साल पहले से ही विवाहित है और कोठी की ढाणी गांव की रहने वाली है. वो इन दिनों मैनपुरा गांव में अपनी दोस्त अंजू उम्र 23 साल के साथ रह रही है. दोनों की नजदीकियां देखकर ग्रामीणों ने संदेह जताया और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं से बातचीत कर समझाइश दी. ग्रामीणों का कहना है कि यह संबंध सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं के विपरीत है, जिससे गांव में असहज माहौल बन गया है. मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और वो अपनी इच्छा से एक साथ रह रही हैं. दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रेनू व अंजू ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. लगातार उनका धमकियां मिल रही है. वो दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और जीवन भर साथ रहेंगी. रेनू और अंजू की दोस्ती कालोटा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई. उसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. रेनू शादीशुदा है और वो अपना ससुराल छोड़कर अंजू के घर आ चुकी है. उसने कहा कि वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.
