मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगाने वाले अभियुक्त को थाना चरथावल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।*
अभियुक्त वासिक त्यागी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगायी गयी थी। दिनांक 16.05.2025 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा उक्त स्टोरी/पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 140/25 धारा 152,192,197(1),353(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.2025 को अभियुक्त वासिक त्यागी को ग्राम पावटी मोड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।

Author: Taja Report
Post Views: 202