Taja Report

मुजफ्फरनगर हत्या की घटना से भी पर्दा उठाकर हत्यारे अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने दो हत्या अभियुक्तों को अभियुक्तों को नावला कट से गिरफ्तार किया है ।

ग्राम नावला के जंगल में ईख के खेत में हत्या किया हुआ एक शव मंसूरपुर पुलिस को मिला था,जिसपर जिसके सम्बन्ध में वादी आशीष पुत्र रजनीश नि० ग्राम नावला थाना मंसूरपुर की लिखित तहरीर के आधार पर मु पंजीकृत हुआ। जिसपर आज मंसूरपुर पुलिस ने घटना का सफल अनावरण हेतु सी.सी.टी.वी. कैमर एवं अन्य तकनीकी सहायता के माध्यम से दो हत्यारे पंकज पुत्र दिनेश व अभिषेक पुत्र ईश्वर नि०गण ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मु०नगर प्रकाश में आये थे जिन्हें आज मंसूरपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नावला कट से गिरफ्तार किया है तथा पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेहि पर संजय त्यागी पुत्र श्री गुरुदत्त निवासी ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर की ट्यूवैल के पास से रजवाहे में से मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है जिसे अभियुक्तगण द्वारा तोड़कर छिपाने के उद्देश से नाले में फेंक दिया था।पुलिस पूछताछ में हत्यारे अभियुक्तगण पंकज पुत्र दिनेश व अभिषेक पुत्र ईश्वर नि०गण ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मु०नगर ने बताया कि शराब के नशे में मुकुल पुत्र रजनीश निवासी ग्राम नावला, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा बताया कि दिनांक 01.06.2025 को सुबह करीब 10.30 बजे हम दोनों शराब पीने ठेके पर गये थे तो वहां पर पहले से ही मुकुल ग्राम नावला बैठा शराब पी रहा था हम लोगो ने भी उसके साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद उसी की मोटर साईकिल पर उसे बीच में मुकुल को बैठाकर चल दिए, फिर हमने नावला कोठी पर गऊशाला के पास बैठकर शराब पी जहाँ पर मुकुल हम दोनों के साथ गाली गलौच करने लगा तथा झगड़ा करने लगा तो हमने उसे मोटर साईकिल पर बीच में बैठा लिया और सोंटा वाले कच्चे रास्ते पर जो नावला की तरफ जा रहा है, आगे रजवाहे के पास जाकर हाथ से गला दबाकर मुकुल की हत्या कर दी और शव को ईख के खेत में फेंक दिया, तथा उसकी जेब से मोबाईल और पैसे निकाल लिए तथा मोटर साईकिल दो खेत आगे दूसरे ईख के खेत में छुपा कर खड़ी कर दी। पकड़े गये अभियुक्तों को मंसूरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *