मुज़फ्फरनगर। रामराज थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने एक शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से हरियाणा के करनाल में स्विगी का डिलीवरी बॉय है। आरोपी के पास से 10 अवैध तमंचे, 5 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
6 जून 2025 को रामराज पुलिस और एसओजी टीम ने जमालपुर नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। तेज गति के चलते बाइक फिसल गई और आरोपी गिर पड़ा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सुधांशु निवासी सैफपुर फिरोजपुर, मेरठ के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि सुधांशु स्विगी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है, लेकिन उसके असली धंधे की पोल तब खुली जब उसके पास से अवैध हथियार मिले। सुधांशु ने खुलासा किया कि वह हर्ष उर्फ चम्पू, मनीष, अजय, कपिल, गुड्डू और कौशेन्द्र नामक साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के तहत हथियारों की तस्करी करता है। ये हथियार लगभग ₹4,000 में खरीदे जाते थे और फिर अपराधियों को ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया और बताया कि इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना बनाई है।
