Taja Report

महिला की अश्लील वीडियो बनाकर अवैध वसूली की शिकायत पर फंस गए शातिर

मुजफ्फरनगर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एटीएस की मदद से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ मुंबई की सूचना पर हुआ। इसमें महिला की अश्लील वीडियो बनकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की गई थी। एसएसपी के अनुसार, यह गैंग अब तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है। इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली सहित कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया- साइबर क्राइम पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस से सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर के कुछ लोग एक महिला को एडिटेड अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांग रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर साइबर थाना पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। एटीएस और टेलीकॉम विभाग की मदद से काजीखेड़ा स्थित इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा गया।

मौके से मोसिन निवासी काजीखेड़ा, उसका बहनोई फिरोज निवासी मवाना (मेरठ) और सद्दाम हुसैन निवासी कम्हेड़ा थाना ककरौली को गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 सिम बॉक्स, चार वाई-फाई राउटर, 7 मोबाइल फोन, 40 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया- गिरोह भारतीय मोबाइल नंबरों की कॉल को पाकिस्तान, वियतनाम, चीन, बेल्जियम, सऊदी अरब आदि देशों की अंतरराष्ट्रीय कॉल के रूप में प्रदर्शित करते थे। इससे कॉल करने वाले की पहचान छिपी रहती थी और उसे ट्रेस करना मुश्किल हो जाता था।

गिरोह के तार विदेशों तक जुड़े हैं। आरोपी क्रिप्टो करेंसी के जरिए विदेशी मुद्रा प्राप्त करते थे, जिसे बाद में भारतीय रुपयों में एक्सचेंज कर लिया जाता था। पूछताछ में गिरोह के सरगना जुनैद का नाम सामने आया है, जिसके संबंध मवाना से लेकर महाराष्ट्र तक हैं। जुनैद की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

एसएसपी के अनुसार, इस गिरोह के तीन मास्टरमाइंड अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *