मुज़फ्फरनगर ।आज मुज़फ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस एवं “विश्व पर्यावरण दिवस” के पावन अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर राज्य सरकार मे स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया और सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों व नागरिकों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जीवन पर्यावरण के संरक्षण, गौसेवा और समाजहित में सतत समर्पित रहा है। उनका जन्मदिवस ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर पड़ना अत्यंत शुभ संयोग है। आज हम सब वृक्षारोपण कर न केवल पर्यावरण की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं, बल्कि योगी जी के ‘हरित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को भी साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।
प्रकृति और पर्यावरण से प्रेम ही मानवता का सच्चा प्रतीक है। हमें मिलकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध पर्यावरण मिल सके।”
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, भाजपा नेता जितेन्द्र कुच्छल, मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, अमित शर्मा, नन्द किशोर पाल, प्रवीण खेड़ा, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत शर्मा, नवनीत गुप्ता, नवनीत कुच्छल, देवेश कौशिक, रविकांत काका, सतीश कुकरेजा, रजत धीमान आदि मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करेंगे और वर्ष भर अधिक से अधिक वृक्षारोपण में भाग लेंगे।
