मुजफ्फरनगर। वार्ड 30 के सभासद नवनीत गुप्ता व अन्य सभासदों ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
इसमें कहा गया है कि आप संज्ञानित ही है कि वर्ष 2023 में उoप्रo शासन द्वारा नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर का सीमा विस्तार कराया गया था, जिसमें 11 गांव का पूरा क्षेत्र तथा 04 गॉव (आंशिक क्षेत्र) पालिका की सीमान्तर्गत आये है। जिसके कारण वर्तमान में पालिका सीमान्तर्गत लगभग 84500 मकानों / अचल सम्पत्तियों से बढ़कर लगभग 1,25,000 अचल सम्पत्तियों आ गयी है। जितने भी गाँवों का क्षेत्रफल पालिका सीमा में आया है। वहाँ के निवासियों को अपने मकानों / प्लाटों इत्यादि अचल सम्पत्तियों पर बैंक ऋण लेने में अथवा अन्य सरकारी कार्य को पूर्ण कराने में काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। पालिका में अभी तक 08 हल्के ही बनाये हुऐ है । जिनमें अभी तक 08 पालिका कर्मी ही कार्य कर रहे है। सीमा विस्तार के पश्चात पालिका सीमा में आये 11 गाँव पूर्णरूप से व 04 गॉव आंशिक रूप से उनका क्षेत्रफल आया है। जिस कारण पालिका के 08 कर्मियों से उक्त कार्य की वृद्धि हो जाने के कारण कम से कम 12 हल्के निर्धारित किये जायें तथा उनमें में कार्यरत बी०सी०/ मीटर रीडर / मोहर्रिर को गृहकर / जलकर एवं जलमूल्य की वसूली हेतु नियमानुसार कार्य सम्पादित कराया जायें, प्रत्येक बी०सी०/ मीटर रीडर / मोहर्रिर से अपने-अपने हल्कों के गृहकर, जलकर एवं जलमूल्य के बिलों, करांकन, जल संयोजन इत्यादि सम्बन्धित कार्य को एक ही पालिका कर्मी द्वारा सम्पादित कराया जायें, जिससे सीमान्तर्गत आये गॉवों के व्यक्तियों को सरकारी कार्य हेतु पालिका के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुऐ उनकी समस्या का निदान कराया जा सकें।
