मुजफ्फरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरगर में “एक पेड मां के नाम अभियान” के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा “एक पेड मां के नाम अभियान” के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाईन में वृक्षारोपण कर इस सार्थक अभियान को प्रोत्साहन दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को बताया गया कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन बहुत बडी समस्याएं हैं इनके समाधान में वक्षारोपण का बहुत अधिक महत्व है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा तथा ग्लोबल वार्मिग व जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या से निपटने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा। एसएसपी द्वारा आम नागरिकों से भी वृक्षारोपण करने का आव्हान किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि वृक्षारोपण करने के उपरान्त इन वृक्षों की तब तक देखभाल करें, जब तक वे परिपक्व न हो जाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ व सुरक्षित पर्यवारण का निर्माण हो सके।
“एक पेड मां के नाम अभियान” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमति इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन श्री राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह व पीआरओ श्री राकेश कुमार द्वारा भी रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में फलदार व छायादार (आम, नीम, जामुन, पीपल आदि) वृक्षों का रोपण किया गया।
