मुज़फ्फरनगर ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई जिसमें एक महेन्द्रा थार चालक (UP 12 BS 3000) थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत सडक पर लापरवाही से तथा अनाधिक्रत हूटर का प्रयोग कर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहा था साथ ही गाडी के शीशों पर प्रतिबन्धित काली फिल्म भी लगी हुई थी,*
*वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा उक्त वाहन पर प्रतिबन्धित काली फिल्म, अनाधिक्रत हूटर आदि का प्रयोग कर यातायात नियमों का उलंघन करने पर वाहन का चालान कर 50,000/- रुपये का जुर्माना किया गया है।*
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा महेन्द्रा थार गाडी (UP 12 BS 3000) जिसके द्वारा रैश ड्राइविंग, प्रतिबन्धित काली फिल्म, अनाधिक्रत हूटर का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, उसके विरुद्ध 50 हजार रुपये का चालान किया गया है साथ ही हूटर को निकलवाते हुए व काली फिल्म को हटाते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी है। जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों/वाहन स्वामियों पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उपरोक्त सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव चौधरी की बाइट-
