Taja Report

जीत के जश्न में भगदड़, 11 की मौत

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मेन गेट के पास ये हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही खतरनाक बन गई. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

भगदड़ तब मची जब हजारों प्रशंसक विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण शुरू में एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पाई. वहीं एक अलग घटना में, स्टेडियम में कूदने के लिए गेट पर चढ़ते समय एक प्रशंसक गिर गया और उसका पैर टूट गया.

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते दिखे. लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने की एक-दूसरे की मदद

भगदड़ मचने से स्टेडियम के बाहर आरसीबी के कई प्रशंसक बेहोश भी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गई है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक दूसरे की मदद की. कुछ लोग घायलों को सीपीआर देते भी देखे गए.

भीड़ अचानक बेकाबू हो गई- सीएम के राजनीतिक सचिव नासिर अहमद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव नासिर अहमद ने इस घटना को लेकर बताया कि भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी. हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. तैनात सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि हमारे पास व्यवस्था करने का पर्याप्त समय नहीं था.

आरसीबी की टीम जीत का जश्न मना रही थी. इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद थे. वो आईपीएल 2025 विजेता टीम को सपोर्ट करने आए थे. तभी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई.

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी किया.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसक पहुंचे हैं.

बेंगलुरु में भगदड़ से मौत के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि जश्न का जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया. इस दिल दहला देने वाली घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार ने बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है. जवाबदेही तय की जानी चाहिए. लापरवाही के कारण जान गई, ये संयोग से नहीं है.

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *