Taja Report

शामली भारत सरकार लिखी गाड़ी में सवार बदमाशों ने की हाईवे पर 29 लाख की लूट

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक सनसनीखेज वारदात में हाईवे पर बदमाशों ने धागा व्यापारी के कैशियर से 29 लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ‘भारत सरकार’ लिखी बोलेरो कार में सवार थे, जिससे उन्होंने सरकारी गाड़ी का भ्रम पैदा कर कैशियर को रोक लिया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम पानीपत निवासी धागा व्यापारी ललित का कैशियर अनिल कार चालक सतनाम के साथ मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर पानीपत लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार शामली बाईपास पर गांव बलवा के पास रेलवे फ्लाईओवर के समीप पहुंची, तभी ‘भारत सरकार’ लिखा बोर्ड लगी बोलेरो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी में चार से पांच अज्ञात बदमाश सवार थे।बदमाशों ने रुकते ही कैशियर की कार में घुसकर नकदी से भरे बैग लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि कैशियर अनिल और चालक सतनाम कुछ समझ भी नहीं पाए। अनिल ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और सीओ थानाभवन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ितों से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और गाड़ी की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन इतनी बड़ी रकम की लूट और उसमें ‘भारत सरकार’ लिखी गाड़ी का इस्तेमाल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *