मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक कार्यालय भारतीय कॉलोनी पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल और संचालन महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया।
व्यापारी बैठक में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जिस कर्त्तव्यपरायणता के साथ आतंक वाद के खिलाफ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है । जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने बताया की हम राष्ट भक्त व्यापारी समाज से है और व्यापारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है । सभी व्यापारी भाइयों ने एक स्वर में स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारे के साथ अपने ही देश मैं निर्मित वस्तुओं का व्यापार करें
जो भी देश भारत की अखंडता स्वाभिमान उसके अस्तित्व पर प्रहार करेगा यह व्यापारी समाज उससे न तो आयात करेगा ना निर्यात करेगा
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था वहां के व्यापार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है व्यापारी समाज अपने उपभोक्ताओं से भी
निवेदन करता है कि वह स्वदेशी को अपनाए और विदेशी निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करें।
राष्ट्रवाद प्रेरित निर्णय, पुरानी भूलो का सुधार ,आस्था को सम्मान ,आतंक वाद ,नक्सल वाद, अराजकता पर प्रभावी प्रहार,सुरक्षा का वातावरण आत्म बल में वृद्धि सब कुछ सुखद है।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने आतंक वाद के आकाओं के घर में घुस कर पहलगाम की दुखद घटना का प्रतिशोध लिया है।
दुनिया ने हमारे ब्रह्मोस एवं आकाश की क्षमता ,नेतृत्व की दूरदर्शिता एवं सेना के पराक्रम को देखा है। हमे गर्व है।
समय का तकाजा है कि हम अपने देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं एवं संसाधनों का उपयोग ही करे। व्यापारी शपथ ले रहे है। कहीं जगह व्यापारियों ने विदेशी फल न बेचने की शपथ ली है। तुर्की एवं अज़रबैजान की यात्राएं रद्द हुई है। हम स्वदेशी पर्यटन स्थलों ,ऐतिहासिक धरोहरों की यात्रा करेंगे विदेश में जाकर घूमने या शादी एवं मीटिंग न कर देश के स्थलों एवं संसाधनों को बढ़ावा देंगे।
हम सभी व्यापारी एवं उद्यमी संगठन मिलजुलकर एक है। राष्ट्रीय हित के पोषक है। हमारा निर्णय पुनः भारत को सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगा।
स्वदेशी ही अपनाएंगे,राष्ट्र हित में बाहर की वस्तुओं एवं संसाधनों का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विश्वदीप गोयल राजकुमार रहेजा, दीपक शर्मा ,अमित धीमान, रॉबिन जैन, अरविंद गुप्ता, वेद प्रकाश, संजय अग्रवाल ,सचिन, रविंद्र तालियान ,संदीप पवार ,मुकुल मित्तल, अजय शर्मा, पुष्पेंद्र गौतम, बबलू सिंघल ,अरविंद कुमार ,सागर अरोड़ा पंडित मनसुख शर्मा, अखिल सिंघल, मनोज गुप्ता ,सुमित शर्मा ,राहुल पवार पुलकित अग्रवाल ,अश्वनी कुमार, हर्षित गर्ग एडवोकेट सचिन सिंघल नितिन , कपिल सिंधी हर्ष गुलाटी सुमित आदि सदस्य उपस्थित रहे
