मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल को दो साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक वह शहर में किए गए पांच प्रमुख कार्य भी नहीं गिना सकीं। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि अभी समय है, 5 साल बाद कार्य पूछना।
शहर में गंदगी, खराब सड़कें और अव्यवस्थित कूड़ा प्रबंधन आम समस्या बने हुए हैं। कई डलाव घर बंद होने के बावजूद वहीं कूड़ा डाला जा रहा है। वहीं मीनाक्षी स्वरूप का कहना है कि वह वही काम कराती हैं जो मेंबर सुझाते हैं।
उन्होंने दावा किया कि जीआईसी मैदान का जीर्णोद्धार नगर पालिका ने कराया है, जबकि यह कार्य एमडीए द्वारा कराया गया था।
इसके अलावा नगर पालिका की ओर से मंदिर में एसी लगवाने की बात से भी वह मुकर गई है।
नगरवासियों का सवाल है कि अगर दो साल में कुछ नहीं हुआ, तो क्या शेष तीन वर्षों में कोई ‘बड़ी सौगात’ देखने को मिलेगी?
शहर को एक सक्रिय और ज़मीन पर काम करने वाले नेतृत्व की ज़रूरत है, ना कि सिर्फ ‘एसी ऑफिस’ से चलने वाले इंतज़ार की राजनीति।
नगर पालिका अध्यक्ष बोली जो सभासद कहेंगे वही तो काम होगा जनता के कहने से कुछ नहीं होता।
इन नगर पालिका से यह भी पूछ लिए जाए कि इन्हें सभासदों ने चुना है या की जनता ने
