मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर पनीर का नमूना संग्रहीत अवशेष लगभग 200 किलोग्राम पनीर अनुमानित मूल्य 52000⁄ को नियमानुसार विनष्ट कराया गया।
मुजफ्फरनगर में सहायक आयुक्त खाद्य।।, मुजफ्फरनगर, श्रीमती अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा दिलशाद मिल्क पनीर निर्माण इकाई पर निरीक्षण में रिफांइड पॉमोलिन ऑयल के खाली कंटेनर मिलने के उपरांत पूछताछ करने पर दिलशाद द्वारा पनीर निर्माण में उक्त पॉमोलिन ऑयल का प्रयोग करना स्वीकार करने पर संदेहास्पद पनीर का एक विधिक नमूना संग्रहित कर अवशेष लगभग 200 किलोग्राम पनीर अनुमानित मूल्य लगभग रुपए 52000 /को नियमानुसार विनष्ट करा दिया गया। इसके अतिरिक्त आनंदपुरी मुजफ्फरनगर स्थित M/s त्यागी एक्सपेलर से पीयूष कुमार त्यागी से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का एक विधिक नमूना संग्रहित किया गया।नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार तथा मनोज कुमार सम्मिलित रहे।
