मुजफ्फरनगर। पुलिस की बदमाश पति पत्नी के साथ मुठभेड़ में पति को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुठभेड़ में विवेक यादव बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल गिरफ्तार किया। मुखबिर से थाना सिविल लाइन पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने संधावली अंडरपास के निकट चेकिंग शुरू कर दी तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधी विवेक उर्फ गोलू यादव ने पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया इसके बाद कुछ ही दूरी पर बाइक फिसल कर गिर गई पुलिस के अनुसार विवेक को गोलू की पत्नी पायल ने उसे पुलिस पर फायरिंग करने के लिए कहा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने लगा तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी विवेक गोलू गोली लगने से घायल होगा जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाए पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर कारतूस व मिर्ची पाउडर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ सिटी ने बताया कि उक्त अपराधी किसी बड़े अपराधी को छुड़ाने की नीयत से तैयार होकर जा रहे थे पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ-साथ मिर्ची पाउडर भी बरामद किया है जो किसी बड़े अपराधी को छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करना था घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
