मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में एक मौलवी द्वारा नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। शनिवार को मौलवी सद्दाम हुसैन ने पढ़ाने के बहाने एक नाबालिग को मदरसे में बुलाया। वहां उसने नाबालिग के साथ रेप किया।
थाना नई मण्डी पर नाबालिग लडकी के परिजनों द्वारा तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री को मोलवी सद्दाम हुसैन पुत्र नूर अहमद निवासी सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर के द्वारा पढाने के बहाने मदरसे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर तत्काल कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा युवती का डाक्टरी परीक्षण कराते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 01.06.2025 को 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त सद्दाम हुसैन उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।
