मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत पर भी नहीं हुआ मुकदमा दर्ज
कार्यवाही के लिए दर-बदर भटक रही है महिला चिकित्सक बताया जान को खतरा
जानसठ। निकटवर्ती ग्राम भलेडी में एक निजी क्लीनिक चलाने वाली महिला चिकित्सक आज पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ में अपने बयान दर्ज कराने पहुंची महिला चिकित्सक का आरोप है कि उसे अश्लील मैसेज व वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ उसपर अवैध शारीरिक संबंध बनाने और शादी का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है,जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से दुखी महिला चिकित्सक ने फिर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है
डॉक्टर नैंनसी ने मुख्यमंत्री को जनशिकायत पोर्टल पर दिनांक 23.0 5. 2025 को अपना प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया था कि वह एक निजी छोटा सा क्लिनिक चलाती है लेकिन फिरोज पुत्र शहराज निवासी घासीपुरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर लगातार उस पर अवैध संबंध बनाने व शादी करने का दबाव बनाने की धमकी देता है और अश्लील वीडियो भेज कर तथा अश्लील मैसेज करने के साथ उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है महिला चिकित्सक का आरोप है कि आरोपी फिरोज तथा उसके कई साथी उसकी जान के पीछे पड़े हुए हैं तथा उस पर शारीरिक संबंध बनाने और फिरोज से शादी करने का दबाव बना रहे हैं महिला चिकित्सक ने बताया कि आरोपी फिरोज शादीशुदा है जिसके कई बच्चे हैं और वह दबंग तथा गुंडागर्दी के बल पर लगातार महिला चिकित्सक को डरा रहा है और धमका रहा है महिला चिकित्सक आज अपनी विधवा माता के साथ पुलिस क्षेत्राधिकार कार्यालय में अपने बयान दर्ज करने के लिए पहुंची और न्याय की गुहार लगाई उन्होंने बताया कि उसकी जान माल का और अपनी इज्जत आबरू का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है जबकि पुलिस ने अभी तक विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की है जबकि आरोपी नेउसकी अश्लीलवीडियो व फोटो एडिट कर उसे वायरल कर लगातार बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है महिला चिकित्सक ने फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी फिरोज व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जान माल की रक्षा कराई क्योंकि वह न सिर्फ दुखी है बल्कि भयभीत है
