मुज़फ्फरनगर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मई माह की उद्योग बंधु बैठक का आयोजन फेडरेशन भवन में किया गया। बैठक में जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को उपायुक्त उद्योग जास्मीन फौजदार ने उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय लापरवाही को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रमुख निर्णय:
अरिहंत लेन निर्माण हेतु EO नगर पालिका को अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश।
वहलना चौक से जैन मंदिर मार्ग तक की सड़क एवं नाली का निर्माण 10 दिन में पूर्ण करने हेतु PWD को निर्देशित किया गया।
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी उद्योगों को नियमों का पालन करने का निर्देश, और उल्लंघन की स्थिति में प्रदूषण विभाग को सीलिंग की कार्यवाही करने को कहा गया।
आईटीआई प्राचार्य को चेतावनी दी गई कि संस्थान में प्रशिक्षण कार्य प्रभावी रूप से नहीं किया जा रहा है, जिससे संसाधनों का व्यर्थ व्यय हो रहा है। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मंच संचालन फेडरेशन सचिव अभिषेक अग्रवाल ने किया।
फेडरेशन का मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के अध्यक्षों द्वारा जिलाधिकारी , CDO, एवं उपायुक्त उद्योग का बुके एवं मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया।
उपस्थित अधिकारीगण:
मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर पालिका, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग,अग्निशमन विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
उद्यमियों ने प्रशासन की इस संवादात्मक बैठक की सराहना करते हुए, शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।
